Tara Sutaria seems to have had an amazing birthday in the Maldives. The Marjaavaan actor has shared a picture o herself, wearing a red bikini.Tara captioned the picture, “Beach/Birthday Baby.” She is seen striking a mesmerising pose on the edge of a resting cot, dressed in a red bikini with her white shrug flowing in the wind.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ स्टार तारा सुतारिया ने हाल ही में मालदीव्स से अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। तारा सुतारिया नई जेनरेशन की स्टार्स में से सबसे हॉट एंड ग्लैमरस मानी जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में अदाकारा ने अपने जन्मदिन पर मालदीव्स से बिकिनी तस्वीर शेयर कर सारी लाइमलाइट चुरा ली। हालांकि ऐसा अदाकारा ने पहली बार नहीं किया है। इससे पहले भी तारा सुतारिया अपने बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा चुकी हैं।
#TaraSutariaBikniLook #TaraSutariaBeachLook #TaraSutariaViralVideo